वृद्ध दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई दर्दनाक मौत

106

घर पर रहते थे अकेले वृद्ध पति पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कस्बे के बाईपास रोड कृष्णा नगर पर रहने वाले वृद्ध दंपति की आग से जलने से मौत हो गई। दोनों घर में अकेले रहते थे। बताया गया कि लालगंज के बाईपास रोड के निकट घर बनवाकर रामखेलावन कुशवाहा (60) लगभग 20 वर्षों से रह रहा था। उसकी पत्नी कृष्णावती भी उसके साथ रहती थी। मोहल्ले वालों की माने तो कल शाम तक दोनों लोग एक अन्य महिला के साथ छत पर बैठे बातचीत कर रहे थे।आशंकित मोहल्ले वालों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने अंदर से बंद दरवाजे को पुलिस की मौजूदगी में तोड़ कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने पर दोनों लोग मृत अवस्था में पड़े मिले ।जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह लालगंज कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक का एक पुत्र हंस कुमार उर्फ पुत्ती लाल जो अहमदाबाद में नौकरी करता है। बहू शांति तथा नाती आदित्य व आदर्श मूल निवास देव गांव में रहते हैं। घटना की बाबत कोतवाल विनोद सिंह का कहना है की आग लगी या लगाई गई पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। किसी प्रकार का कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। सूचना पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की बाबत जानकारी ली।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने पर घटना की सही जानकारी मिलेगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवन विभाग के संरक्षण में कटर माफियाओं की बल्ले-बल्ले
Next articleकिसकी सरपरस्ती में चल रहा था यह अवैध शराब का कारोबार,पकड़ी गई 5 हज़ार लीटर अवैध शराब