जब जिलाधिकारी के एक निर्देश पर प्रशासन में मचा हड़कंप

515

खीरो (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे श्रमिक की मौत हो गई मौत की सूचना किसी ने जिलाधिकारी को दे दी सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में एसडीएम,श्रम विभाग तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुर्गा खेड़ा मजरे डुमटहर गांव में राम गंगा ब्रिक फील्ड के नाम से ईंट भट्ठा है जिस पर बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पून गांव के बड़ी संख्या में मजदूर दस नवम्बर से कार्य करते है जिसमें शिवबाबू (50)वर्ष भी अपनी पत्नी रंची देवी और दो बेटियों के साथ कार्य करता था जो स्वास की बीमारी से ग्रसित था और वह शुक्रवार की रात भी स्वास से परेशान था जिसका साथियो ने रात में ही इलाज करवाया और वह सो गया लेकिन वह सुबह उठ नही सका,उधर मृतक के किसी रिश्तेदार ने मौत की सूचना जिला अधिकारी को दे दी जिला अधिकारी को सूचना मिलते हैं प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी लालगंज जीत लाल सैनी तहसीलदार अमिता यादव,श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा,लेबर इंस्पेक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी,प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव दल बल के साथ ईंट भट्ठे पर जाकर घटना की बारीकी से जांच की जिसमें मृतक की पत्नी ने कहा कि उनके पति की मौत स्वतः हुई है उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अनुज मौर्य /धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleपरशदेपुर चौकी प्रभारी ने फ्लैग मार्च निकाल कर सुरक्षा का कराया अहसास
Next articleत्योहार व चुनाव आयोग के नियमो का सही से करे पालन-डीएम-एसपी