त्योहार व चुनाव आयोग के नियमो का सही से करे पालन-डीएम-एसपी

45

रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर सदर कोतवाली थाने में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व थाने के अंतर्गत आने वाले समस्त चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे। घंटाघर के समस्त व्यापारी व शहर के सभासद, अन्य गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शहर की जन समस्याओं को अधिकारियों से बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहार में कड़ी सतर्कता रखी जाएगी। संदिग्ध लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं आने वाले होली त्यौहार में भी किसी तरह का कोई व्यवधान न हो उसके लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते हर चौराहे पर पूरी तरह से चाक-चौबंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो धारा-144 का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी और गाडि़यों में किसी भी राजनीतिक दलों के झंडे पोस्टर बैनर नहीं होने चाहिए। होली के त्यौहार व चुनाव के चलते जहां भी अवैध रूप से शराब बन रही है या उन कारोबारियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। कोई भी नेता किसी मतदाता को भी प्रलोभन देता है वह अपने आदमियों से दारु पैसा व अन्य चीजें गिफ्ट डायरी झोला कैलेंडर आदि भिजवा देता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। वही बताते हुए 50000 से अधिक का कैश नहीं लेकर चल सकते हैं। अगर 50000 से ऊपर आपका कैसे तो आपको उसका विवरण देना होगा। अगर आप 1000000 लेकर चल रहे हैं तो उसकी जांच की जा सकती है। जिलाधिकारी ने इस मामले पर बातें बताते हुए कहा कि जिस तरह से आज यह चुनावी पाठशाला रखी गई है। इसको लेकर सभी को पालन करना चाहिए और अपने जेहन में यह चुनावी घुट्टी ऐसे पी ले की हर समय याद रहे कि कोई जुर्म करने से पहले सोचे। कार्यक्रम को समाप्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब जिलाधिकारी के एक निर्देश पर प्रशासन में मचा हड़कंप
Next articleराजा शिवगढ़ ने की नॉन जेड ए में फर्जी खतौनी की शिकायत