सिर्फ एक SMS से अपने आधार को पैन से करें लिंक

132

इनकम टैक्स रिटर्न प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक होना जरूरी है.

इनकम टैक्स रिटर्न प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा बैंक में 50 हजार रुपये से अधिक की नकद निकासी के लिए भी पैन कार्ड का आधार से लिंक होना जरूरी है. हालांकि सबसे महत्त्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. इसे आप खुद से ही घर बैठे कर सकते हैं. लिंकिंग के लिए आपको अपने मोबाइल से सिर्फ एक एसएमएस भेजना है. आइए एसएमएस के जरिए Aadhar Pan Linking की प्रक्रिया समझते हैं.

एसएमएस के जरिए Aadhar Pan Linking

आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UIDPAN <SPACE)<12 अंकों का आधार नंबर)<SPACE><10 अंकों का पैन नंबर> लिखकर 567678 या 56161 पर भेज देना है.
उदाहरण के लिए, UIDPIN 111122223333 AAAPA9999Q

Previous articleकैक्टस जूस से दौड़ रही हैं कारें, ऐसे दे रहा पावर
Next articleपत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, कुछ ही घण्टे में पुलिस ने हमलावरो को किया गिरफ्तार