फल व्यवसाई जिला अस्पताल में गिन रहा अंतिम सांसे
शिवगढ़ (रायबरेली)। बीती रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा- बहराइच हाईवे पर स्थित गूढ़ा- गुड़िया गढ़ी के मध्य फल से लदा डीसीएम आगे चल रहे अज्ञात वाहन में जा घुसा। जिससे डीसीएम के परखच्चे उड़ गए जिसकी चपेट में आकर डीसीएम चालक व एक फल व्यापारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा फल व्यापारी जिला अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच सांसे गिन रहा है। घटना बीती रात करीब डेड बजे की है। जानकारी के मुताबिक फल व्यापारी मोहम्मद हुसैन पुत्र अल्लाह नवाज व अली हुसैन पुत्र सावन अली डीसीएम संख्या यूपी 35 टी. 9887 में सेब,अनार, संतरा, मोसम्मी सहित फल लादकर कानपुर से बस्ती के लिए जा रहे थे। तभी बांदा- बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गूढ़ा- गुड़िया गढ़ी के मध्य आगे चल रहे किसी लोडेड बड़े अज्ञात वाहन में डीसीएम जा घुसा। इस भीषण टक्कर में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए जिसमें सवार चालक गजराज सिंह (38) पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गुमावां थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली।
व फल व्यापारी मोहम्मद हुसैन (35) पुत्र अल्लाह नवाज निवासी गांधी नगर बस्ती, अली हुसैन पुत्र सावन अली निवासी बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में सीएचसी शिवगढ़ ले जाया गया। जहां पर गजराज सिंह व मोहम्मद हुसैन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अली हुसैन की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर फल व्यापारी अली हुसैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर मय फोर्स के सीएचसी शिवगढ़ पहुंचे शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर फैले गिट्टी के जीरे को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस वाहन से डीसीएम की टक्कर हुई है संभवत वह जीरा लोडेड डीसीएम या ट्रक रहा होगा। हालांकि घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट