पेंड की कटाई करते समय विद्युत लाइन पर डाल गिरने से लगी घर मे आग

85

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीती दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेज होती देख लगभग सभी ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते आग ने एक गरीब के आशियाने को जलाकर राख कर दिया। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम रामगांव मजरे काल्हीगांव का है जहां दरगाही पुत्र महबूब के छप्पररुपी आशियाने पर बिजली का तार गिरने से गरीब का आशियाना जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि घर के पास में ही हरे नीम की कटाई की जा रही थी कि तभी नीम की डाल पास से ही गुजरी बिजली की लाइन पर जा गिरी और बिजली का तार टूटकर गरीब के छप्पर के ऊपर जा गिरा और लाइन चालू होने के कारण गरीब के आशियाने को अपने आगोश में ले लिया और उसे जलाकर स्वाहा कर दिया। बताया जाता है कि पीड़ित दरगाही की एक परचून की दुकान भी है और उसमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया। पीड़िता साहबजादी पत्नी दरगाही ने बताया कि नीम के पेड़ को ठेकेदार दीपू निवासी सगरा द्वारा कटवाया जा रहा था तभी नीम की एक डाल बिजली के तार पर जा गिरी और तभी बिजली का तार टूटकर मेरे छप्पर पर आ गिरा और घर में आग लग गई।ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया।अब समझने वाली बात यह है कि यदि ठेकेदार द्वारा हरे नीम के पेंड की कटाई कराई जा रही थी तो क्या उसका परमिट था,यदि परमिट नहीं था तो आखिर किसकी मिलीभगत से हरे पेंड पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही थी? सूत्रों की मानें तो इस हरे नीम के पेड़ की कटाई अवैध तरीके से कराई जा रही थी और घटना घटित होते ही ठेकेदार मौके से भाग निकला। जब इस संबंध में सरेनी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना हुई है और मौके पर थाने से जानकारी हेतु किसी को भेजा भी गया है और जब राकेश सिंह से यह पूछा गया कि क्या जिस नीम के पेड़ की कटाई की जा रही थी उसका परमिट था कि नहीं तो इस पर उन्होंने यह बताया कि किसी का निर्माण कार्य चल रहा था जिसको लेकर पेंड की डालें काटी जा रही थी। क्या सच क्या झूठ यह जांच का विषय है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमां दुर्गा का ऐसा एक मंदिर जहां पूरी होती है भक्तों की सारी मुरादें
Next articleकोतवाली पुलिस नेअवैध शस्त्र के साथ 15 हजार का इनामिया दबोचा