जिला पंचायत द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन पर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ हुई एफआईआर

360

रायबरेली। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जनपद रायबरेली में जिला पंचायत द्वारा नए कार्य कराए जाने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए दिनांक 08 अप्रैल 2019 को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ गुरूबक्शगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

गुरूबक्शगंज थाने के पूरे लाल श्री मजरे सुल्तानपुर खेड़ा में खण्डजे का निर्माण कार्य रूकवाया गया। खण्डजे में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल भी पाया गया। ग्राम बरउवा में सोलर लाइट लगाने का कार्य जिला पंचायत से कराया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। उक्त प्रकरणों की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेजी जायेगी।

यह जानकारी एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी द्वारा दी गई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआदर्श आचार संहिता का करे कड़ाई से करे अनुपालन: डी एम
Next articleजोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को बेहतर तरीके से आत्मसात करें : डीईओ