सफेद हाथी साबित हो रहे है आरओ प्लांट्स

67

खराब आरओ प्लांट्स को ठीक कराने के एसडीएम ने दिये निर्देष

महराजगंज (रायबरेली)। दिन-ब-दिन बढ़ रही गर्मी व तपती धूप को देख अधिकारियों को खराब पड़े पेयजल संसाधनो की याद सताने लगी हैं। विगत एक वर्ष से अधिक समय से तहसील परिसर में खराब पड़े सोलर आरो प्लांट की सुध एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने ली हैं। एसडीएम ने नगर पंचायत महराजगंज के अधिशासी अधिकारी को पत्र जारी कर खराब पड़े आरओ प्लांट को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए हैं।

बताते चले की लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को तहसील परिसर, सुपर मार्केट सहित कई जगहो पर नगर पंचायत द्वारा भारी लागत से सोलर आरओ प्लांट लगवाए गए किन्तु चालू होने के बजाए अब तक यह सफेद हाथी ही साबित हो रहे। अब लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को सजग उपजिलाधिकारी ने इनको दुरुस्त कराने का जिम्मा उठाते हुए गुरुवार को जारी पत्र में नगर पंचायत को निर्देशित किया कि तहसील में मतदाता पंजीकरण केंद्र व तहसील गेट के सामने सुपर मार्केट में लगा आरओ प्लांट काफी समय से खराब हैं। वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया व भीषण गरमी के कारण स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता हैं। एसडीएम ने फिलहाल दोनो आरओ प्लांट ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी पवन किशोर को दिए हैं। अब देखना हैं उपजिलाधिकारी के पत्र पर नगर पंचायत अमल करता हैं या ढुलमुल रवैया इस्तेमाल कर अधिकारी के निर्देश को भी ठंडे बस्ते में डालता हैं। मामले में एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने बताया की तहसील परिसर एवं गेट के पास खराब पड़े दोनो सोलर आरओ प्लांट को ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए गए हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसड़क दुर्घटना में घायल वृद्व की हुई मौत
Next articleवाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया दस किलो गांजा