लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के गुड़मंडी मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट से लगी मकान में आग मासूम बच्ची की जलकर मौत जबकि दो की हालत गंभीर जिसमें दो बच्चियां आग से झुलस गयी जबकि एक बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया। उक्त मोहल्ले के निवासी बजरंगी गुप्ता के घर शुक्रवार की दोपहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी सकरी गली में नही घुस पायी। मोहल्लेवालों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। फायर ब्रिगेड व लोगें के प्रयास से आग बुझाने में लगभग एक घंटा लग गया। इस बीच आग की चपेट में आने से बजरंगी की दो पुत्रियां वैष्णवी व अनन्या झुलस गयी जबकि दूसरे नंबर की पुत्री लक्ष्मी की आग की चपेट में अपने से दर्दनाक मौत हो गयी।पुत्री की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। आग बुझाते समय फायरब्रिगेड कर्मी आनंद सिंह भी घायल हो गए। उनका उपचार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से झुलसी अनन्या को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल तथा वहां से लखनऊ रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम जीतलाल सैनी, तहसीलदार अमिता यादव, सीओ लक्ष्मी कांत गौतम व कोतवाल विनोद सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। अग्निकांड का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। आग बुझाने में युवकों ने पूरा जोश दिखाया। उन्होंने घर के तीसरी मंजिल की छत पर पड़ोसी की छत से चढ़कर पानी डाला वहीं कई युवक सामने स्थित एक जर्जर मकान की छत पर चढे पानी डालते रहे। आग में फसी मासूम बच्ची के बचाने के प्रयास में पड़ोसी की छत पर चढ़कर युवकों ने तीसरे मंजिल के कमरे की दीवार तक तोड़ दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पहले तो बच्ची की मौत को लेकर परिजनों से छुंपाने का प्रयास किया गया।शव को निकालकर दूसरे रास्ते से अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन पुत्री की मौत की सूचना मिलते ही मां समेत परिजनों में हाहाकार मच गया। कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित घर के संकरा होने व पूरी तरह से बंद होने के चलते आग बुझाने में भी लोगों को मशक्कतों का सामना करना पड़ा। गनीमत थी कि आज शुक्रवार होने के चलते साप्ताहिक बंदी होने से वहां पर सन्नाटा था। अन्य दिनों मे घटना होती तो गुड्मंडी होने के चलते वहां पर भारी भीड़ होती है। जिससे आग बुझाने में और भी समस्याओं का सामना करना पड़ता।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट