एसजेएस में प्राइमरी विंग के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

228

रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मतदान की मुहिम को गति देते हुए प्राइमरी विंग से कक्षा-एक व दो के बच्चों ने अपने साथियों, अभिभावकों व उपस्थित सदस्यों के साथ-साथ अपने माता-पिता में भी पहले मतदान क जज्बा भरने के प्रयास किया।

जानकारी देते हुए विद्यालय जनसम्पर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि राष्ट्र के इस पर्व को ऐतिहासिक रूप देने की दिशा में विद्यालय प्रबंधन ने भी सहभागिता करते हुए बच्चों में उनके विचार को समाज में लाने के तहत इसे पूरे सप्ताह भर प्रतियोगात्मक बनाने का निर्णय लिया। प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग के बच्चों ने खूब बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए अपनी दक्षता, चपलता का बेहतरीन परिचय दिया। कार्यक्रम कई चक्रों में आयोजित होने के बाद निर्णायक मण्डल ने अव्वल बच्चों की श्रेणी में कक्षा एक से क्वाइस खान, अभिराज सिंह, महक, परी, अराध्या, सात्विक सिंह तथा कक्षा दो से कार्तिक, प्रेरना, अंशिका, आर्या, अनन्या आदि को चयनित किया। कार्यक्रम का चुस्त व कुशल संचालन षिक्षिका श्रीमती जिया कौसर ने किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपूर्व विधायक ने सांसद सोनिया गांधी के लिए की वोट की अपील
Next articleडी एम ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को दिखाई हरी झण्डी