दिव्यांगजन मतदाता स्वयं तथा अपने परिवारी जनों एवं अन्य दिव्यांग जनों को मतदान हेतु करें प्रेरित -डॉ श्रेया

232

रायबरेली । दिव्यांगजन मतदाता स्वयं तथा अपने परिवारी जनों एवं अन्य दिव्यांग जनों को मतदान हेतु करें प्रेरित डॉक्टर श्रेया जनपद स्तर पर दिव्यांग जनों की एक मतदाता जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन बचत भवन में स्वीप तथा दिव्यांग कल्याण विभाग के सहयोग से किया गया। गोष्टी में सीबीएस एम शुभाशीष साईं बाबा विकलांग कल्याण समित सर्वार्थ फाउंडेशन राष्ट्रीय विकलांग महासभा सहित अन्य संगठनों ने अपने अपने यहां के दिव्यांग जनों को गोष्ठी में शामिल कराया । सभी दिव्यांग जनों को आगामी 6 मई को अपने अपने बूथों पर शत प्रतिशत मतदान करने और कराने के लिए स्वीप की ब्रांड अंबेसडर एवं रिदम अकैडमी की निदेशक डॉक्टर श्रेया ने प्रेरित किया और कहा कि आप सब अपने अपने स्तर का सहयोग करें तभी सभी दिव्यांगजन मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे ।

स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने कहा कि इस महा त्यौहार को हम सब मिलकर मनाएंगे और शत प्रतिशत मतदान करेंगे लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी दिव्यांगजन मतदाता अपना और परिवारी जनों का मतदान कराएं। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने कहा कि सभी संगठन संगठित होकर यह संकल्प रायबरेली के विकास के लिए ले की सभी दिव्यांग जन अपना अपना मतदान करेंगे गोष्ठी को दिव्यांगजन कल्याण संगठन एवं दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही। संस्था के पदाधिकारी शिव कुमार सिंह, अरविंद मौर्य, प्रिया शुक्ला, संजय कुमार ,अजय सैनी, गोपाल कृष्ण अग्निहोत्री, प्रभात बाजपेई, रमेश कुमार गौड़ सहित अन्य लोगों ने सभी दिव्यांग जनों को प्रेरित किया कि आगामी 6 मई को लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वयं परिवार इष्ट मित्र अन्य दिव्यांगजन को मतदान करने के लिए जागरूक बनाएं। इस बार चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाता जनों कि मदद हेतु दिव्यांग मित्र सभी बूथों पर तैनात किए जाएंगे, जिससे भी मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा। गोष्ठी के दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा स्वीप ब्रांड अंबेस्टर निदेशक रिदम अकैडमी डॉक्टर श्रेया स्वीप नोडल अधिकारी बीएसए पीएन सिंह दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रोहित सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। गोष्टी का संयोजन एवं संचालन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एवं सहयोगी स्वीप एसएस पांडे द्वारा तथा आभार प्रभात बाजपेई दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा सभी के प्रति व्यक्ति व्यक्त किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिजली स्पार्किंग से लगी आग ने 3 किसानों की खड़ी फसल जलकर हुई राख
Next articleगांधी परिवार के घर जलते है घी की दिए, अमेठी की जनता को इज्जत घर न दिलवा सके राहुल गांधी -स्मृति ईरानी