शिवगढ़-रायबरेली। किसी परिचय का मोहताज नहीं होती। यह बात रायपुर के सर्वेश कुमार के ऊपर तब सटीक बैठती दिखाई दी जब आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह के प्रबंध तंत्र ने उनके घर पर उनके बाबा, माता पिता व उन्हें फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया। स्कूल के अध्यक्ष रामप्रकाश त्रिवेदी की अगुवायी में पूरे स्टाफ के साथ सर्वेश कुमार के घर पहुँचे प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी ने पूरे गाँव व परिजनों के सामने शिक्षा के उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्वेश की भूरि-भूरि प्रशंसा की, माल्यार्पण किया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उनके बाबा गुरुप्रसाद एवं उनके माता पिता का भी माल्यार्पण एवं प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया स गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के अति पिछड़े गांव रायपुर मजरे नेरुवा गाँव में कौशल किशोर के घर जन्मे सर्वेश कुमार शुरू से ही प्रतिभाशाली थे। 2006 में उन्होंने हाईस्कूल, 2008 में इण्टर, 2011 में बीए, 2013 में अर्थशास्त्र से एमए तथा 2018 में सर्वेश टीईटी की परीक्षा पास किया। विगत दो वर्षों से सर्वेश आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह में गणित और विज्ञान विषय पढ़ाने लगे। अध्यापन कार्य में सर्वेश कुमार की लगन और मेहनत को देखकर प्रबंध तंत्र ने उन्हें सम्मानित करने का निश्चय किया और पूरे स्टाफ के साथ सर्वेश के घर जाकर पूरे गाँव व परिजनों की मौजूदगी में उनके बाबा, माता पिता व उन्हे सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक संजय मोहन ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण होता है इस छोटे से गांव में वह माता-पिता धन्य है। जिन्होंने ऐसे प्रतिभाशाली छात्र को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा भी होगा जब सर्वेश के नाम से यह गांव जाना जाएगा। स्कूल के शिक्षक मनोज त्रिपाठी ने कहा शिक्षा एक ऐसी कुंजी है जिससे विकास के सारे ताले एक ही झटके में खुल जाया करते हैं। इस मौके पर समस्त इस मौके पर शिवराज, रामखेलावन, ग्रामवासी तथा विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट