सलोन (रायबरेली)। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगने पहुँची केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पंद्रह वर्षों से अमेठी के सांसद है।उन्होंने कभी भी अमेठी की समस्या को संसद में नही उठाया।ऐसे नामदार लोगो ने केवल अमेठी के साथ धोखा दिया हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि अमेठी को सिंगापुर बना दूंगा।मैं तो असमंजस में हु की तीन बार से सांसद होने के बावजूद कांग्रेस सरकार कर क्या रही थी।मैं पहली बार मिर्जापुर से चुनाव जीतकर सांसद में गई।विकास देखना है तो मिर्जापुर आकर देखे।नियत साफ हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।अमेठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विश्व स्तर पर विकसित करने और वैश्विक स्तर पर पहचान देने के उद्देश्य से दुनिया की सबसे बेहतरीन गन एके107अमेठी में बनेगी और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को बढायेगी।उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है।अमेठी के साथ देश के भाग्य का फैसला करने जा रहे है।ये गांव गली का चुनाव नही आप पांच वर्षों के लिए सांसद चुनने जा रहे है।आपके क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस प्रत्यासी के बीच सीधी टक्कर है।अमेठी की बदहाली को अंधेरे से उजाले में बदलने का सुनहरा अवसर आपके हाथों में है।केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार आप के साथ खड़ी है।मति पटेल यही नही रुकी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री यह कहा करते थे कि की हम केन्द्र से एक रुपये भेजते है।और पब्लिक को 15 पैसे मिलते है।हमारी सरकार ने कहा कि गरीबो का हक कोई लुटेरा नही लूटने पायेगा।और तीन सौ योजनाओं में डीबीटी लागू कर दिया गया है।जिससे केंद्र से एक रुपये चलता है और सीधे जनता के खाते में पहुचता है।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट