रायबरेली (लालगंज)-लोकतंत्र के महापर्व में सभी बढ़-चढ़कर ले हिस्सा लोकतंत्र में आप सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने भारत की नागरिकता को इमानदारी से निभाएं हम सब यह संकल्प ले की 18 वर्ष के ऊपर लोग मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें और चलने फिरने से लाचार लोगों को भी पहुंचाने में मदद करें। हम लोग अपना मतदान कर एक अच्छी सरकार बना सकते हैं। जो देश को आगे बढ़ाने में सफल साबित हो सके इसके लिए सबसे जरूरी है। कि अपना सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें।
वोट हमारा असली हथियार इसका सभी करें इस्तेमाल पहले करें मतदान फिर करें जलपान लोकतंत्र का महापर्व आया है। सभी को वोट करने जाना है बहुत जरूरी इसलिए कि देश के हर नागरिक वोट डालने का अधिकार दिया गया है। लोकसभा चुनाव में हम सब संकल्प ले की पहले मतदान फिर घर जाकर करें जलपान मतदान वाले दिन बूथों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करें साथ ही अपने पड़ोसियों को वोट डालने के लिए आवाहन करें शत प्रतिशत मतदान का आहवान महापर्व मे भागीदारी करने का संकल्प।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट