मुख्यमंत्री डिग्री कालेज में बने हेलीपैड पर ही उतरेंगे

323

लालगंज (रायबरेली)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रसासन ने हेलीकाप्टर उतरने के लिये बैसवारा डिग्री कालेज के पूर्व निर्मित हेलीपैड को ही अंतिम रूप दे दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शषिसेखर सिंह ने भी कोतवाल विनोद सिंह के साथ रविवार को रैली स्थल का निरीक्षण किया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोमवार दोपहर साढे 12 बजे हेलीकाप्टर से बैसवारा डिग्री कॉलेज के मैदान में लैण्ड करेंगे। वहां से सरकारी वाहनो द्वारा कुम्हरौड़ा मोड़ स्थित बगिया में पहुंचेंगे जहां भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्यासी दिनेष प्रताप सिंह के समर्थन में होने वाली जनसभा को सम्बोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष षिवप्रकाष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिये बैठक करते हुये सेक्टर संयोजक, प्रभारी व बूथ अध्यक्षां को वाहन उपलब्ध करा दिये है। वाहन प्रभारी तौधकपुर प्रधान गुड्डू बाजपेयी भी मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने में लगे हुये है। वहीं स्थानीय मजदूर जनसभा के स्थल को ठीक करने में जुटे हुये है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleदर्जनों गांव में इस जानवर का आतंक,लोग डर के साये में है जी रहे
Next articleबिना कोचिंग गांव की बिटिया ने हासिल किया 85 प्रतिषत