रायबरेली। सीओ डलमऊ विनीत सिंह ने अच्छी छवि और ईमानदारी के विरुद्ध झूठा आरोप लगाने और जांच उपरांत आरोप झूठा निकलने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष रायबरेली बीके शुक्ला के खिलाफ एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने वाला सरकारी अधिवक्ता की मांग जिलाधिकारी नेहा शर्मा से की है। आरोप है कि जिला अध्यक्ष वीके शुक्ला ने सीओ पर बिना सोचे विचारे बिना प्रमाण कई गंभीर आरोप लगाए थे। यही नहीं बीके शुक्ला ने बाकायदा मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग और पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत की थी जिस पर सीओ विनीत सिंह के खिलाफ जांच टीम ने पड़ताल किया। जिसमें लगाए गए आरोप जांच उपरांत गलत पाए गए। अपनी छवि धूमिल किए जाने और मानिहानी से आहत विनीत सिंह ने शासन से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मानहानि का मुकदमा करने की अनुमति मांगी। डिप्टी एसपी ने इस बाबत जिला अधिकारी को पत्र लिखकर शासकीय अधिवक्ता की मांग की है। साथ ही एक करोड रुपए की मानहानि का केस कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्टी पर करने को लेकर अनुमति चाही है। बताया जाता है कि डलमऊ क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह बेहद सरल सहज और मिलनसार अधिकारी हैं जिनका ब्यवहार समाज स्तर से लेकर विभाग ने अच्छा बताया जाता है। यही नहीं सीओ विनीत सिंह कानून के प्रति कड़े माने जाते हैं। शायद यही वजह है कि डिप्टी एसपी विनीत कानून के प्रति उदारता के चलते कुछ नेता निजी रंजिश मानकर छवि बिगाड़ने के खेल में जुट़ गए हैं। आईटी बीएचयू से पढ़ें विनीत को उनकी सेवाओं की खातिर डीजीपी पिछले साल सम्मानित भी कर चुके हैं।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट