महिला जिप. सदस्य के अपरहण के आरोप में दूसरा एमएलसी पर मुकदमा दर्ज

653

सलोन(रायबरेली)सलोन क्षेत्र के तृतीय से महिला जिला पंचायत सदस्य के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।महिला के पति ने एमएलसी समेत पुलिस की भेष में कुछ वर्दी धारियों के विरुद्ध पत्नी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित का आरोप है कि मेरी पत्नी निर्मला देवी रायबरेली से सलोन आ रही थी।तभी कुछ लोग अज्ञात नम्बर के वाहन से ओवरटेक करके मेरी पत्नी की गाड़ी को रोक लिया।अज्ञात लोग यह कहते हुए आये कि हम लोग एमएलसी के कहने पर जिला पंचायत सदस्य को अपने साथ ले जा रहा हूं।जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के मदापुर निवासी जागेश्वर यादव ने एसपी को सोशल मीडिया(व्हाटसअप) पर तहरीर देकर बताया कि(13) मई को रात 8 बजकर 15 मिनट पर उनकी पत्नी निर्मला देवी रायबरेली से सलोन आ रही थी।रास्ते मे अज्ञात वाहन में बैठे पुलिस की भेष में बैठे अज्ञात लोगों ने मेरी पत्नी का अपहरण कर लिया है।वंही सदस्य पति जागेश्वर यादव ने बताया कि मेरी पत्नी का अपहरण दिनेश सिंह के इशारे पर किया गया है।उन्होंने बताया कि मैं कई दिनों से बाहर हूं।घटना की सूचना मेरे एक रिस्तेदार ने दी है।सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि जागेश्वर यादव की तहरीर पर एमएलसी दिनेश सिंह और उनके साथियों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजिला बदर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleजब अचानक सिविल लाइन ओवर ब्रिज को कर दिया गया सील