नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के बेढ़ौना निवासी राम चन्द्र गौतम पुत्र रामफेर ने जमीन पर कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की है।दिव्यांग राम चन्द्र ने बताया कि वह दिव्यांग व गरीब व्यक्ति है।परिवार के भरण पोषण हेतु चमनगंज चौराहे पर तालाब के पास कच्ची कोठरी बनाकर रह रहा है।जहाँ वह साइकिल बनाने का व्यवसाय करता है।जिसे लगभग दो वर्ष पूर्व तुलसी पुत्र हरखू निवासी बेढ़ौना ने अपने कुछ साथियों के साथ छप्पर व कोठरी ढहाकर तालाब में फेंकवा दिया।तब से आज तक पीड़ित को न्याय नही मिला।थाने के कई चक्कर लगाए,पुलिस आती जाती रही।फिर दबंग व सरहंग तुलसी ने उक्त जमीन पर मकान बनाने का कार्य शुरू कर दिया।पुलिस जब तक मौके पर रहती थी,तब तक काम बंद।उसके बाद फिर शुरू हो जाता था।पीड़ित दिव्यांग द्वारा मना करने पर विपक्षी जान से मारने की भी धमकी देता रहा।जब कहीं से भी न्याय न मिला तो पीड़ित ने दिव्यांग साथियों के साथ डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट