हरचंदपुर (रायबरेली)। क्षेत्र के पूरे प्रसाद निवासी पूनम गाँव की बेटी खो-खो खिलाड़ी पूनम का चयन खेलो इंडिया एथलीट अकादमी के लिए चयन हुआ।भारत सरकार के उपक्रम खेलो इंडिया द्वारा 15 से 19 फरवरी 2019 को गांधी नगर गुजरात मे हुए प्रशिक्षण कैम्प में अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए सेलेक्सन करवाया।खेलों इंडिया के नियम और शर्तों के अनुसार 8 वर्ष के लिए अकादमी में चयन किया गया है समय -समय पर स्किल टेस्ट और प्रतियोगिताओं में पूनम को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। अकादमी में चयन से पूरा परिवार गदगद है।पूनम के कोच एवम खेल अनुदेशक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पूर्व मा विद्यालय पूरे मौहारी में कक्षा 6 से पढ़ी और प्रशिक्षण ग्रहण की अब इंटर कॉलेज की छात्रा है पूनम हाई स्कूल की परीक्षा छोड़ कर गुजरात प्रशिक्षण कैम्प में गयी थी और ये पूनम की मेहनत का परिणाम है।
इस उपलब्धि के लिए जिला खो खो संघ अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह, सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल,कोषाध्यक्ष राधेश्याम सिंह,विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवीशंकर यादव,प्रधानाचार्य यशवंत सिंह,मनोज मिश्रा,नवनीत वर्मा,ईश्वरदीन,रत्ना मिश्र,ऋषिकांत मिश्रा आदि सभी ने बधाई दी।
अनुज मौर्य /पवन मौर्य रिपोर्ट