खीरों (रायबरेली)। सूबे के जनपदों में शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन सख्त हैं। एसपी सुनील कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव को गोपनीय जांच के बाद सस्पेंड किया तो, वही साइबर सेल में रहे इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को खीरों थाने की कमान सौंपी।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर शराब की भठ्ठियां पुलिस की सह पर धधकती हैं, वही कार्रवाई के नाम पर स्थानीय पुलिस कोरम पूरा कर लेती थी लेकिन प्रदेश में हुए शराब से तमाम मौतों के बाद जगे प्रशासन ने खीरों की तरफ रुख किया, जिसमें कई छेद नजर आये। इंस्पेक्टर की लापरवाही को देखते हुए कप्तान ने सस्पेंड कर कुर्सी से पैदल कर दिया। वही स्थानीय थाने में आए नवांगन्तुक निरीक्षक के लिए भी शराब की भट्टीयो से निपटना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लम्बे समय से शराब का कारोबार होता है। इस कारोबार में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं प्रमुख होती है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र में शराब बनाने के साथ-साथ बाजारों में बिकती भी है। सूत्रों की मानें तो थाना क्षेत्र में इस दौरान नशे का कारोबार कुछ ज्यादा ही हो चला था, शराब के साथ साथ गांजे का भी कारोबार क्षेत्र में फल फूल रहा है, लेकिन पुलिस अनजान बनी बैठी रही। ऐसे हालात में निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के लिए एक चुनौती से कम नही है।
अनुज मौर्य /धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट