सलोन (रायबरेली)। गुपचुप तरीके से मंगलवार को बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत में सीमा विस्तार पर प्रस्ताव पास हो गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 अशफाक की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी।जिसमे पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद सिमा विस्तार पर प्रस्ताव पास हो गया।नगर अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत का सीमा विस्तार के बाद लगभग एक किलोमीटर चारो तरफ दायरा बढ़ जायेगा।जिसमे लगभग दो हजार मतदाता के साथ दस हजार लोगों को नगर पंचायत की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।अधिशाषी अधिकारी लाल जी ने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्डो में लगभग दो किलोमीटर सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व पानी की व्यवस्थाओं पर पूर्ण सहमति से प्रस्ताव पास हुआ है।उन्होंने बताया कि नगर में विस्तार का सीमांकन परशदेपुर रोड पर दो मजार के पास तक, प्रतापगढ़ रोड पर ब्लाक कार्यालय के समीप तक, मानिकपुर रोड पर छोटी नहर के पहले तक, ऊंचाहार रोड पर आशियाना नगर तक, जगतपुर रोड पर चौधरी पेट्रोल पंप तक तथा रायबरेली रोड पर महेंद्रा कोल्ड स्टोर तक नगर के सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास हुआ है।इस मौके पर सभासद बी0डी0 रजनीश, मो0 अफसर, गुड़िया, अशफाक, नसरीन अख्तर, मो0 हमीद, मो0 इलियास समेत सभासद मौजूद रहे।
शांतिपूर्व माहौल में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।सर्व सम्मति से लगभग आधा दर्जन से अधिक मांगो पर प्रस्ताव पास हुआ है।पेयजल आपूर्ति व सीमा विस्तार पर गहन समीक्षा के बाद प्रस्ताव पास किया गया।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट