नसीराबाद (रायबरेली)। शनिवार को विकास खण्ड छतोह सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विकास के एंजेडे पर चर्चा होने के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के विषय मे मौजूद लोगों को जानकारी दी गयी।वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा मनरेगा, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के तहत कराए जाने वाले कार्यो में निर्धारित धनराशि के विषय मे अवगत कराया गया। इसके अलावा कृषि, सहकारिता, स्वास्थ्य, आवासीय, आदि योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गयी।
ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह उर्फ मोनू क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास कार्य मे भागीदारी एवं अधिकार दिए जाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा किया व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओ को सुना गया।
प्रमुख व वीडियो विजयंत कुमार सिंह ने सभी को विश्वास दिलाते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।
एडीओ पंचायत बोध नारायण त्रिवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विषय मे चर्चा की व सभी सचिवों को जल्द से जल्द शेष बचे शौचालयो को पूर्ण कराने का आदेश दिया।
एडीओ समाज कल्याण बाबूलाल ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन व कन्या विवाह अनुदान के विषय मे विस्तार से चर्चा की एवं दिनाँक 25 जून 2019 को आईटीआई परिसर गोराबाजार मेंआयोजित होने वाले सामुहिक विवाह मे जरूरतमंद, पात्र व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करवाने को कहां।
इस अवसर पर पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह, मनोज तिवारी,विजय सिंह,दिलीप सिंह, चंद्रकेश कुमार, चन्द्रशेखर त्रिपाठी, सचिन, राजेश, ओमप्रकाश, बृजेश,अनुपम श्रीवास्तव, राहुल वर्मा,बालेंद शेखर, राजाराम, बद्री विशाल, भारत सिंह, अशोक कुमार, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट