कुत्ते ने खाया मुर्गी का अंडा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

482

सलोन (रायबरेली)। मुर्गी का अंडा कुत्ते को खाना कुत्ते की मालकिन को महंगा पड़ गया।मुर्गी के मालिक ने चाकुओ से कुत्ते के मालकिन की बेटी पर वार कर घायल कर दिया।वही पुलिस के पहुचने से पहले ही आरोपी युवक मुर्गी को लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीड़िता की माँ की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सहरी मजरे रतासो निवासी रेनू देवी पत्नी राजाराम ने एक कुत्ता पाल रखा है।इसी गांव के अमरनाथ पुत्र गुरुदीन ने एक मुर्गी पाल रखी है।आरोप है कि शनिवार की सुबह रेनू का कुत्ता अमरनाथ की मुर्गी का अंडा खा गया।इसी बात से आग बबूला होकर अमरनाथ और उसकी पत्नी लालती देवी रेनू के घर शिकायत लेकर पहुच गये।पीड़िता की माँ के मुताबिक मुर्गी के मालिक अमरनाथ उनको भरा बुरा कहने लगे।जिसको लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।इसी बीच रेनू की पुत्री किरन बीच बचाव करने लगी।रेनू ने आरोप लगाया है कि अमरनाथ ने दोनों माँ बेटी पर जानलेवा हमले की नीयत से चाकू से वार किया।लेकिन चाकू के वार से उसकी बेटी किरन घायल हो गई।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।सूत्रों के मुताबिक आरोपी मौके से अपनी मुर्गी को लेकर भाग निकला है।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि किशोरी का इलाज पीएचसी सलोन में कराया गया है।पीड़िता की माँ की तहरीर पर आरोपी युवक और उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleअंग्रेजी शराब की दुकान पर बेचा जा रहा था नकली जहरीली शराब
Next articleजब प्रेमिका ने प्रेमी के ऊपर दर्ज कराया बालात्कार मुकदमा