रायबरेली। नागरिकों को योग के द्वारा स्वस्थ रखने हेतु आज 21 जून 2019 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व योग दिवस मनाया गया।योग दिवस के द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रतिदिन योग करने से शरीर व मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ रखकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।
11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। इसके बाद 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है।
21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन माना जाता है जिसमें सूर्य जल्दी उगता है और सबसे देर में सूर्यास्त होता है। भारतीय पौराणिक कथाओं में भी इसे खास दिन माना जाता है। इससे एक ऐसी घटना जुड़ी मानी जाती है जिसे योगिक विज्ञान की शुरुआत माना जा सकता है।
जनपद में विश्व योग दिवस मनाने में विभिन्न संस्थाओं के वालेंटियर्स द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।पतंजलि योग पीठ के तत्वावधान में जनपद के उच्चधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के साथ वरिष्ठ नागरिकों ने भी योग करके विश्व योग दिवस मनाया।योग दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नन्दी”,जिलाधिकारी नेहा शर्मा,पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष,डॉ0राजेश प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट जयचंद्र पांडेय,सहायक सूचना निदेशक प्रमोद कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 चंद्रशेखर मालवीय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी0एन0सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेन्द्र कुमार कनौजिया व स्काउट गाइड संस्था के पदाधिकारियों के साथ छात्र छात्राएं,पंतजलि योग पीठ के सदस्यों के साथ ही आम जनमानस के साथ मोतीलाल नेहरू स्टेडियम खचाखच भरा रहा।स्टेडियम में योग करने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े,इसके स्काउट गाइड संस्था के वालेंटियर्स लगाए गए।
डलमऊ मठ के स्वामी देवेन्द्रानंद गिरी की पुस्तक “योग मीमांसा”का विमोचन।
डलमऊ बड़ा मठ के स्वामी देवेन्द्रानंद गिरी की पुस्तक योग मीमांसा का विमोचन जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा किया गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट