मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज पुलिस ने जुआं खेल रहे पांच अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों किया गिरफ्तार |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक जय सिंह व मुन्नालाल पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में मौजूद थे , तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम उदवत खेड़ा में कुछ लोग एक जंगल में जुआं खेल रहे हैं , इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो देखा कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से बैठे हुए हैं पुलिस का शक यकीन में बदल गया पुलिस ने चारों तरफ से उन लोगों को घेर लिया , घिरता हुआ देखकर कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में असफल रहे पुलिस ने दौड़ाकर सभी को दबोच लिया नाम पता पूछने पर युवकों ने अपना नाम सोनू यादव पुत्र चंद पाल यादव निवासी देई टीकर,थाना गोसाईगंज सुशील सोनी पुत्र रामधनी सोनी निवासी भाटन टोला थाना गोसाईगंज , सुमित पुत्र धनीराम ग्राम उदवत खेड़ा थाना मोहनलालगंज , पवन पुत्र नरेश निवासी भाटन टोला थाना गोसाईगंज ,छोटू यादव पुत्र गोला यादव निवासी उदवत खेड़ा थाना मोहनलालगंज बताया जामा तलाशी के दौरान ताश के पत्ते व् पंचो के पास से 4585 रुपए नगद बरामद हुए सभी को गिरफ्तार कर मोहनलाल गंज कोतवाली लाया गया उन्हें उनके अपराधों से रूबरू करते हुए सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया |
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट