डलमऊ (रायबरेली)। लालगंज मार्ग पर प्याज व आलू लदी पिकप का टायर फटने से ड्राइवर सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलो को राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया जहां सभी हालत ज्यादा गम्भीर होने पर चिकित्सक ने घायलो को जिला अस्पताल रिफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन एक पिकप पर कुछ आढ़तियां लालगंज सब्जी मंडी से आलू और प्याज लादकर डलमऊ आ रहे थे तभी कनहा चौराहे के समीप पिकप का टायर फट गया।टायर फटने से पिकप पलट गई।जिससे ड्राईवर अन्नू (32) वर्ष मलियापुर डलमऊ, अनिल कुमार (20) वर्ष पूरे ओदई जिला फतेहपुर, सुशील कुमार (35) वर्ष सलेमपुर डलमऊ, हरिश्चन्द्र (40) वर्ष नई बस्ती पखरौली डलमऊ,राम सिंह (52) वर्ष नरहरपुर डलमऊ गम्भीर रूप पिकप में दब गये।पिकप पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के साथ राहगीर भी घटना स्थल पर पहुंचकर दबे हुये लोगो को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया।लोगो ने इसकी सूचना मुराईबाग चौकी इंचार्ज को दी लेकिन वह घटना स्थल पर जाना मुनासिब नही समझा।इस सम्बंध में चिकित्सक संजीव कुमार ने बताया कि पांचों घायलो की हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट