दरोगा की हनक , पीड़ित से बोला जहां इंसाफ मिले वहां चली जाये महिला
सलोन (रायबरेली)। जिसको जहां न्याय मिले वहां चली जाये, ये बोल करहिया चौकी इंचार्ज का उस विवाहिता के लिए है जो सास पति से प्रताड़ित होकर खाकी से न्याय की गुहार लगाने पहुँची थी। लेकिन दरोगा जी उसकी एक न सुनी और उसे चौकी से भगा दिया।जिसके बाद पीड़िता ने सलोन कोतवाली प्रभारी से मामले की शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक ने करहिया चौकी इंचार्ज को फटकार लगाते हुये मामले की त्वरित जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा सलोन देहात गिलकाइयापुर निवासी करिश्मा 24 पुत्री मल्हु की शादी तीन वर्ष पूर्व करहिया चौकी अंतर्गत कालूजलाल पुर निवासी राम लखन के पुत्र किशन से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक विवाह के कुछ समय बाद से उसके पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।पीड़िता ने बताया की बेटे को जन्म दिया उसे लगा कि सब ठीक हो जायेगा।लेकिन पांच महीने पूर्व उसकी सास और पति ने दहेज में मोटर साइकिल और पचास हजार रुपये मायके से नही लाने पर मिट्टी का तेल डालकर जला देने की धमकी देने लगे। जिसका विरोध करने पर उसके ससुराल जनों ने दस महीने के बेटे कार्तिक के साथ उसे घर से निकाल दिया। घटना के बारे में जब करहिया चौकी इंचार्ज के पास न्याय के लिए पहुँची तो उन्होंने ने भी चौकी से भगा दिया।इस सम्बंध में करहिया चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह का कहना की महिला को मेरे पास न्याय नही मिला तो जहां उसको न्याय मिले वहां चली जाए।वही कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने पीड़िता को न्याय के लिए दोबारा करहिया चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया है ।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट