लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार स्थित बाल्हेश्वर मंदिर में विद्यमान सरोवर में लगायें गए फाउंटेन सिस्टम का उद्घाटन सीडीओ राकेश कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से फाउंटेन सिस्टम की स्थापना कार्यदायी संस्था जिला उद्यान विभाग रायबरेली के द्वारा मंदिर परिसर के सरोवर में फाउंटेन सिस्टम लगाया गया। जो कि इस समय मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।फाउंटेन सिस्टम लगने से सरोवर का सुंदर दृश्य पानी में दिखाई देता है जो कि बहुत ही मनमोहक प्रतीत होता है। पहले से मंदिर परिसर के सरोवर में एक फाउंटेन सिस्टम लगा हुआ था।मौजूदा समय में अब सरोवर में दो फाउंटेन सिस्टम हो गए हैं ।सरोवर में मछलियों को दाना खिलाने के लिए भक्तों की भीड़ जमा रहती है। मंदिर के पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज ने पूजा-अर्चना कर सीडीओ राकेश कुमार के द्वारा उद्घाटन करा कर फाउंटेन सिस्टम को चलाया। इस मौके पर पंडित संजीव कुमार, टेनी बाबा, शिव बरन वर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट