साहब आप फरियाद सुनो, मुझे सोना है काम तो होता रहेगा

343

डीएम, कप्तान व अन्य उच्चाधिकारियों के सामने सोते रहे दरोगा जी।

डलमऊ (रायबरेली)। एक तरफ डलमऊ संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में डीएम एसपी जनता की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए मशगूल थे। तो वही एक दरोगा तहसील दिवस के दौरान खर्राटे मार कर आराम से सोते नजर आये। आस पास में बैठे अन्य विभागों के अधिकारी दरोगा अलाउद्दीन को बार-बार जगाते रहे। ताकि डीएम एसपी की नजर उस पर ना पड़े अगर उच्चाधिकारियों की नजर उस पर पड़ जाती तो शायद कार्यवाही होना तय थी। लेकिन घोड़े बेच कर खर्राटे की आवाज निकाल कर गहरी नींद में सो रहे दरोगा को किसी भी कार्यवाही से भय नहीं था। कुंभकर्णीय नींद मे मस्त दरोगा को देख कर ऐसा लगता है कि उनके सामने डीएम एसपी का आदेश कोई मायने नहीं रखता। जब डीएम एसपी के सामने ही नींद में मस्त दरोगा का यह हाल है तो तैनाती स्थल में दरोगा साहब की कार्यशैली राम भरोसे होगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएसडीएम ऊंचाहार का सख्त निर्देश नहीं होंगे रात में कोई भी निर्माण
Next articleचेयरमैन ने पत्र लिख बताई नगर की समस्याएं