डीएम व एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण, मिली नशे की सामग्री
रायबरेली। रायबरेली जिला कारागार अक्सर सुर्खियां बटोरा करता है।पिछले वर्षों में जेल के अंदर असलहा व फोन के साथ शराब व कबाब की पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था,इसके बाद जून 2019 में एक दबंग द्वारा तीन कैदियों को उठक बैठक कराते वीडियो वायरल हुआ,मोबाइल भी बरामद हुआ था।इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी द्वारा उच्चधिकारियों को प्रेषित की गई थी।इससे भी जेल प्रशासन के जिम्मेदार अफसर नही चेते और चंद रुपयों की लालच में फिर वही रूटीन अपनाया और आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा मय फोर्स क्यूआरटी व कोतवाली नगर पुलिस के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके दौरान जिला कारागार के भीतर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।जिसमें लाइटर 04 अदद ,सिगरेट डिब्बी 4 अदद,बीड़ी बण्डल 07 अदद,लाइटर से बनी चाकू 04 अदद,गांजा पुड़िया 10 अदद, 01 अदद ताश की गुड्डी व 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।
यह मोबाइल फोन ऐहार लालगंज टोल प्लाजा घटना में जेल में बंद अभियुक्त प्रदीप पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी दरछुट थाना कंधई जनपद प्रतापगढ के पास से बरामद हुआ है।यह मोबाइल फोन काला सैमसंग माडल E-1200 व 01 अदद सिम एयरटेल बरामद हुआ । निरीक्षण के दौरान सैमसंग मोबाइल व सिम व अन्य आपत्तिजनक चीजें मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
क्या जेल के अफसरों को सरकार व जिला प्रशासन का कोई डर नही है, बस चंद रुपयों में सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाती है।आखिर इतनी तलाशी के बावजूद फोन और अन्य सामान कैसे अंदर गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट