खीरों (रायबरेली)। यूपी सरकार की बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कई योजनाएं संचालित हो रहे हैं, इसी के तहत बीते दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिका जागरूकता अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में पड़ने वाले गर्ल्स कॉलेजों में जाकर बेटियों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल कविता ने अपनी टीम के साथ जाकर बालिकाओं से संवाद किया और उनको सुरक्षा के बारे में बारीकी से बताया प्रभारी निरीक्षक ने कहाकि बालिकाओं को किसी भी समय डरने, घबराने की कोई जरूरत नहीं है अगर उन्हें कोई अनावश्यक परेशान करता है या बीच रास्ते आने जाने में दिक्कत करता है तो उसकी शिकायत तत्काल पुलिस सहायता नंबर 100 नंबर , महिला हेल्पलाइन 1090 तथा थाने के सीयूजी नंबर पर आप शिकायत कर सकती हैं और शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और जांच के दौरान कहीं पर भी शिकायतकर्ता को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, समाज में बेटिया बराबर की भागीदार हैं बेटियों को अब किसी भी तरीके से पीछे हटने की जरूरत नहीं, गोष्ठी में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने बेटियों के सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं से बेटियों का मनोबल बढ़ेगा और समाज में अपराध भी कम रहेगा उन्होंने कहा कि बेटियों को अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है।इस मौके पर एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी श्री बाबू ,कांस्टेबल अजय,मेवालाल,वार्डन शांति सिंह, शिक्षिका रंजना राजवंशी ,संजय सिंह, प्रवेश दीक्षित, दुष्यंत सिंह, सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।
अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट