ऊँचाहार (रायबरेली)। अभी पिछले दिनों ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक आरबी यादव व सुनील कुमार पर छेड़खानी आरोप लगाने वाली आशा बहू का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बात को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचाहार में आशा बहुएं सीएससी अधीक्षक के समर्थन में धरने पर बैठ गई और कार्य का बहिष्कार कर दिया। आशा बहुओं का कहना है कि जब तक मामले का हल नहीं निकलेगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक आशा बहू ने सीएससी अधीक्षक आरबी यादव व सुनील कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर आज सीएससी ऊँचाहार में सैकड़ों की संख्या में आशा बहुएं सीएससी अधीक्षक के समर्थन में उतर आई और आशा बहुओं का कहना है कि अगर आशा बहू के साथ दुर्व्यवहार किया गया है तो सबसे पहले आशा बहू को अपने संगठन में इसकी जानकारी देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हम लोग परेशान हो चुके हैं बार-बार पुलिस आ रही है, पूछताछ कर रही है। हम लोग चाहते हैं कि इसका हल जल्द से जल्द हल निकले। आशा बहुओं का कहना है कि सीएससी अधीक्षक ऐसे आदमी नहीं है उन पर सारे आरोप निराधार हैं। सीएससी में धरना की जानकारी मिलने पर एसीएम एम नारायण व उपनिरीक्षक ऊँचाहार आनंद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आशा बहुओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर आशा बहू में शांत हुई और अपने अपने काम पर लग गई। इसी वजह से सीएससी में दोपहर 12:30 बजे तक तक ओपीडी बंद रही, इससे मरीज काफी परेशान हुए। इसके बाद आशा बहुओं ने एसीएम एम नारायण को ज्ञापन सौंपा और जल्द इस मामले की निस्तारण की मांग की। इस पर एसीएम ने इस मामले में 4 सदस्यीय टीम गठित कर दी, जो जल्द ही जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इस मौके पर एसीएम एम नारायण ,सीएससी अधीक्षक आरबी यादव ,सुनील कुमार, उप निरीक्षक आनंद कुमार, भाजपा ऊँचाहार मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, ओम प्रकाश साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट