मोहनलालगंज (लखनऊ)। निगोहां राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है नंदौली गांव जहां पर लोगों का चलना इन दिनों जोखिम भरा है क्योंकि यहां पर जो रोड है वह पूरी तरीके से गड्ढों में तब्दील हो गई है । जबकि इस रोड से लगभग 10 से 15 गांव का आवागमन रहता है । इस रोड से गुजरने वाले स्कूली बच्चे कई बार गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। लेकिन शासन को यह रोड बिल्कुल नजर नहीं आती, जबकि यह सड़क तो बिल्कुल झील और तालाबों की तरह नजर आती है । इस सड़क को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस रोड पर चलना कितना जोखिम भरा हो सकता है । यहां के लोगों का कहना है कि हम लोग जब इस रोड से गुजरते हैं तो यही डर बना रहता है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए। यहां के लोगों का कहना है कि जब चुनाव आता है तो सांसद से लेकर मंत्री विधायक आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं कि जल्द ही इस रोड की मरम्मत करा दी जाएगी लेकिन चुनाव होने के बाद सब लोग भूल जाते हैं और यह रोड जस की तस पड़ी रह जाती है। नंदौली गांव के समाजसेवी आईपी सिंह ने बताया कि इस रोड को लेकर हमने कई बार शासन को अवगत भी कराया है। लगभग एक साल पहले सिर्फ डेढ़ से दो किलोमीटर रोड पर काम हुआ था। नंदौली, रामदासपुर, बघौना, जवाहर खेड़ा के लोगों को कहना है कि हमारे बच्चे स्कूल जाते है तो हम लोगों को यह भय बना रहता है कि बच्चे घर सुरक्षित पहुंचेंगे या नहीं क्योंकि इस रोड पर गिरकर कई बार बहुत सारे बच्चे चोटिल हो चुके हैं लेकिन बची हुई रोड पर मरम्मत का कार्य अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है । अब देखना यह है कि इस रोड पर मरम्मत का कार्य कब शुरू होता है ।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट