भारतीय दूतावास ने जब भेजा मृतक की पत्नी को 26 लाख का चेक

325

ऊँचाहार (रायबरेली)। ग्राम मंझले पुर कजियाना थाना गदागंज तहसील ऊँचाहार जनपद रायबरेली की रहने वाली रेशमा बानो को उप जिलाधिकारी ऊँचाहार केशव नाथ गुप्ता ने तहसील ऊँचाहार में 26 लाख 76 हजार 108 रुपए का चेक सौंपा। बता दें कि ओमान मस्कत में भारतीय श्रमिक मुमताज सलमानी निवासी मल्लेपुर कजियाना थाना गदागंज की एक हादसे में मई 2016 में मौत हो गई थी, जिसका भारतीय दूतावास के माध्यम से मुमताज सलमानी की पत्नी रेशमा बानो के नाम से 26 लाख 76 हजार 108 का चेक जिला अधिकारी रायबरेली के पास आया था, जिसे उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने मृतक की पत्नी रेशमा बानो को सौंपा। चेक लेने आई मृतक की पत्नी रेशमा बानो उप जिला अधिकारी के सामने फूट-फूट कर रोने लगी। इस पर उपजिलाधिकारी ने रेशमा बानो से कहा कि किसी भी समय कोई भी समस्या हो तो बेझिझक बताएं आपकी हर समस्याओं का निस्तारण हम करेंगे और जो हो सके हम आपकी हर संभव मदद करेंगे। मृतक मुमताज सलमानी की तीन बेटियां हैं चेक। वितरण में उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता के साथ ऊँचाहार भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ चली गोलियां, 3 महिलाओं समेत 9 लोगो को सुलाया मौत की नींद
Next articleऊँचाहार तहसील में किया गया तालाब आवंटन शिविर का आयोजन