अगर पशु मालिकों ने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ा तो ये होगी उनपर बड़ी कार्यवाही, जिलाधिकारी ने जारी किए सख्त निर्देश

355

रायबरेली। जनपद ही नही पूरे प्रदेश में पालतू पशुओं को छोड़ने वाले पशु मालिको के लिए जिला अधिकारि ने सख्त निर्देश जारी किए है।लोगों द्वारा पशुओ को छोड़ देने से किसानों की फसल का चौपट हो जाना,असामयिक दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जिला प्रशासन ने पशु मालिको के खिलाफ कार्यवाही करने को सक्रिय हो गया है।

पशुओ को छोड़ने वाले मालिकों को शांति भंग में पाबन्द किया जाएगा व4 पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही की जाएगी।साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

इसी क्रम में टीम द्वारा आज छोटा घोसियाना, गांधी नगर,ओवरब्रिज के आस पास के पशुओ की फोटो खींची गई व पशुओ के कान में लगे टैग के आधार पर नोटिस की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभू जल संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ
Next articleयुवक ने अर्द्धविक्षिप्त युवती के साथ किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज