Note : This video is not for children
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र हाईवे किनारे कटा हुआ पैर मिलने से मचा हड़कंप राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस जानकारी ली राहगीरों कि माने तो बताया कि एक गाड़ी आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने कार का पीछा किया हालांकि कार सवार फरार होने में सफल रहे।शनिवार की शाम एक कार लालगंज से बछरावां की तरफ निकली। जैसे ही वह क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने लालगंज बछरावां मुख्य मार्ग पर पहुंची कार सवारों ने किसी अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत दहिना पैर कार से बाहर फेंका और बछरावां की तरफ फरार हो गए। उसी जगह पर भैंस चरा रहे युवक अनुराग सिंह निवासी रणगांव ने अज्ञात व्यक्ति का पैर पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।किसी व्यक्ति का पैर पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार सिंह आनन-फानन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल अनुराग सिंह से जानकारी लेते हुए उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और बछरांवा की तरफ गई कार का पीछा किया। लगभग 15 किलोमीटर दूर पीछा करने के बाद पुलिस वापस लौट आयी।कार सवार पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। कोतवाल विनोद सिंह का कहना है किसी व्यक्ति की कार से टक्कर हुई होगी जिसमें पैर क्षतिग्रस्त होकर गाड़ी के दरवाजे में फंस गया होगा। नजर पड़ने पर कार सवार लोगों ने सुनसान स्थान देखकर यहां पर फेंक दिया होगा।समाचार लिखें जाने तक किसी तरह की जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट