महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के मऊ गांव में माइनर कटने से दर्जन भर लोगो की करीब 20 बीघे फसल जल मग्न हो गयी । आनन फानन प्रशासन व ब्लाक प्रमुख के सहयोग से कटी माइनर की भराई करायी गयी।
बताते चले की मऊ क्षेत्र में सोमवार की सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने माइनर कटी देखी, देखते ही देखते माइनर का पानी खेतो सहित लोगो की डेहरी छूते हुए सडको तक आ गया । पानी का बहाव तेज होने के चलते किसानो की फसलें पूरी तरह जल मग्न हो गयी । ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई गयी । ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा मामले की जानकारी होने पर जेसीबी द्वारा कटान की पटाई करायी गयी । नुकसान का जाएजा लेने को एसडीएम द्वारा राजस्व टीम गांव भेजी गयी है । फिलहाल किसी के हताहत होने की बात सामने नही आई है ।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट