तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

46

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक गऊदीन शुक्ला उप निरीक्षक सचिन कुमार उपनिरीक्षक मुन्नालाल मय हमराह पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोसाईगंज मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी गोसाईगंज की तरफ से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल तेजी से चौराहे की तरफ आती दिखाई पड़ी, जिसमें 3 लोग बैठे हुए थे। सामने पुलिस वालों को देख कर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में असफल रहे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुस्तैदी के साथ मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को दौड़ा कर पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम नन्हा पुत्र कोलई निवासी ग्राम गौरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ व संतोष पुत्र कल्लू निवासी ग्राम पल्टिहा मजरा गौरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अयोध्या पुत्र हेमराज लोधी निवासी ग्राम सौसीरन खेड़ा मजरा परवर पूरब थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बताया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त संतोष के पास एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त गणो के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सोने व चांदी के जेवरात जिसमें 14 जोड़ी चांदी के पायल ,1 जोड़ी सोने की झुमकी , एक चांदी की कमरबंद ,12 चांदी की बिछिया , चार सोने की नाक की कील बरामद हुई जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है। पुलिस के मुताबिक इनके द्वारा हाल ही में निगोहा थाना क्षेत्र में दो नकबजनी को अंजाम दिया था। अभियुक्त गणों को उनके किए गए अपराध से रूबरू कराते हुए गिरफ्तार कर मोहनलाल गंज कोतवाली लाया गया इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को जेल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गणों के ऊपर निगोहा व् मोहनलालगंज कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज है।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleअध्यक्ष ने सचिव को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर किया विदा
Next articleजब पुलिस को मिला नकली शराब का जखीरा, 3 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे