मुकेश अध्यक्ष व आनंद बने प्रेस क्लब महराजगंज के महामंत्री

297

महराजगंज (रायबरेली)। मंगलवार को प्रेस क्लब कार्यालय में प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के लिए एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक के दौरान महराजगंज तहसील क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारों द्वारा बैठक में उपस्थित होकर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र को विस्तृत बनाने तथा पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने के क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर चर्चा हुई। जिसमें प्रतिभाग करते हुए महराजगंज के सभी पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा सर्वसम्मति से एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक पद पर सुभाष पांडे, अनिल जायसवाल, एडवोकेट अजय श्रीवास्तव, प्रेम जायसवाल को मनोनीत किया गया। संयोजक पद पर अरविंद श्रीवास्तव, सह संयोजक पद पर अमित सिंह, अध्यक्ष पद पर मुकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील पांडेय, उपाध्यक्ष पद पर टी.पी. यादव, राजन प्रजापति, अमित त्रिपाठी, रामनरेश वर्मा, महामंत्री पद पर आनंद सिंह, सचिव पद पर विनय सिंह, मंत्री पद पर शिवम अवस्थी, अशोक यादव एडवोकेट, संगठन मंत्री पद पर शिवाकांत अवस्थी, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश मिश्रा, प्रचार मंत्री पद पर दिलीप जायसवाल, मीडिया प्रभारी पद पर पप्पू यादव, विधिक सलाहकार पद पर इम्तियाज अली, सदस्य राघवेंद्र सिंह, अंकुर सिंह को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब महराजगंज की नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब संरक्षक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस क्लब महराजगंज के गठन का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्रिय पत्रकार भाइयों के हितों की रक्षा करना तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। प्रेस क्लब संरक्षक अनिल जायसवाल ने कहा कि प्रेस क्लब महराजगंज का गठन जनता की भलाई के लिए है। जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से कार्य करना इसकी प्राथमिकता होगी। नए अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने कहाकि प्रेस क्लब महराजगंज पत्रकारों के हितों की संरक्षा के लिए संकल्पित है। सक्रिय रुप से पत्रकारिता जगत में कार्य कर रहे प्रेस क्लब महराजगंज के प्रत्येक सदस्य द्वारा निष्पक्षता के साथ खबरों के प्रकाशन में यदि कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उसको दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों के सम्मान के विरुद्ध किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा यदि किसी भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जाता है तो उसको प्रेस क्लब महराजगंज द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रेस क्लब महराजगंज के गठन के उपरांत देर शाम तक बधाइयों का दौर चलता रहा। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुंहमीठा कराकर शुभकामनाएं दी।

Previous articleलंबित वरासत पर डीएम सख्त, मांगा स्पष्टीकरण
Next articleजैविक खेती से अपनी आय दूनी कर सकते हैं किसान : सिंह