उच्च सामुदायिक केन्द्र के बगल में रहता है शराबियों का जमावड़ा
बछरावां (रायबरेली)। स्थानीय कस्बे के महाराजगंज रोड पर अस्पताल के पास खुले अंग्रेजी शराब , देशी शराब के ठेको के सामने शराबी खुलेआम शाम को शराब पीते हुए देखे जा सकते हैं। इनकी चार पहिया व दुपहिया वाहनों से सड़क के दोनों तरफ जाम लगा रहता है।जिससे रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं । आने जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं पर छीटा कशी करते शराबी नजर आते हैं।इस पर प्रशासन कतई चेत नहीं रहा है यह शराब के ठेकेदार कैंटीन में बैठा कर शराब पिलाते हैं।उसके बाद शराबी वही आतंक करते हैं जबकि यहां केवल ठेका है कोई बार का लाइसेंस नहीं है। फिर भी अपनी बिक्री अधिक करने के लिए यह अवैध रूप से शराब पिलाने का कार्य अपने ठेके पर ही करते हैं।और शराब पीने के बाद इनकी मोटरसाइकिल की स्पीड इस सड़क पर देखते ही बनती है अभी कुछ दिन पूर्व एक साइकिल सवार को एक शराबी ने अपनी मोटरसाइकिल से जबरदस्त चुटहिल कर दिया था कोई कार्यवाही ना होने से शराबियों के हौसले बुलंद हैं।शाम होते ही यहाँ जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और यह जमावड़ा रात को निर्धारित समय के बाद भी महाराजगंज रोड पर लगा रहता है।जिसके प्रति आसपास के लोगों में आक्रोश है वह लोग इस जमावड़े से पीड़ित हैं।क्षेत्र के नागरिक रामकिशोर का कहना है की शराब पीने पिलाने के स्थान को बंद करना चाहिए जिससे महाराजगंज रोड पर जाम ना लगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी चाहिए नहीं तो इस तरीके से लग रहे जाम से किसी न किसी दिन कोई भयंकर दुर्घटना इस महाराजगंज रोड पर होने की प्रबल संभावना है।
रिपोर्ट- अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह