करणी सेना व हिन्दू संगठनो के हस्तक्षेप से हुआ खुलासा
हरचंद्रपुर (रायबरेली)। देश और प्रदेश में भले ही मोदी और कट्टर योगी की सरकार हो लेकिन फिर भी ईसाई मिशनरियों के द्वारा धर्मांतरण का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। जगह जगह छोटे बङे परिवारो के द्वारा ईसाई मिशनरी का अड्डा चलाया जा रहा है, जहां भोली-भाली महिलाओं का धर्मांतरण का प्रयास जोरों पर चल रहा है । हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अपशब्द और आग उगलने का कार्य वहां के अगुवाकारों के द्वारा किया जा रहा है।झाड़-फूंक के नाम पर गरीब हिंदुओं के परिवारों को बहला कर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने का अनैतिक एवं गैर कानूनी कार्य बिना किसी अनुमति के हरचंद्रपुर गांव में चल रहा है। वैसे तो प्रशासन किसी भी छोटे बड़े कार्य के लिए अनुमति पत्र मांगता है। लेकिन हरचंद्रपुर के खेतई मजरे बाला गांव में बिना किसी अनुमति पत्र के ही ईसाई धर्म का अड्डा चलाया जा रहा है। इस गैरकानूनी कार्य की तरफ से प्रशासन आंख बंद किए बैठा है। हिंदू धर्मावलंबियों ने ईसाई धर्मांतरण के अड्डे को बंद कराने की मांग की है। वही रायबरेली शहर के तमाम छोटे बङे मुहल्ले मे भी इस ईसाई धर्मपरिवर्तन का चलन तेजी से फल-फूल रहा है प्रशासन को इस मामले मे गम्भीर होना पङेगा अन्यथा आगे क्या होगा उसका हश्र आने वाला समय ही निर्धारित करेगा!!
ताजा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ हरचंदपुर थाना क्षेत्र के खेतई मजरे बाला गांव से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है, जो काफी दिनों से अवैध रूप से फल फूल रहा था। जिसमें आज करणी सेना और हिंदू संगठनों के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा हस्तक्षेप कर आम जनता के सामने धर्मांतरण मिशनरी का पर्दाफाश किया गया। वही फर्जी तरीके से चल रहे धर्म परिवर्तन को रुकवाकर पुलिस को बुलाया गया, जिसमें पहुंची पुलिस द्वारा 2 महिलाओ सहित करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया, वही उनके पास से बाइबिल की किताब व अन्य सामान साथ मे 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई वहीं पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सहित 6 लोगो को गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने ले जाकर विधिक कार्यवाही की गई। इस हंगामे को सुनकर पूरे गांव में मजमा लग गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे!!अब सवाल ये खङे होते है कि इस तरह की अवैधानिक प्रचलन को आखिर किस की सरपरस्ती से चलाया जा रहा है। वही इस ओर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान क्यों नहीं देते हैं? वर्तमान समय मे जबकि शहर हो या गांव यह धर्म परिवर्तन का काम जोरों शोरों से चल रहा है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट