पौधरोपण का किया गया आयोजन

46

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत समेसी ग्राम पंचायत के माहुली गांव में 2 बीघा जमीन पर, ग्राम पंचायत स्तर पर पौधे, मगाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधिअतुल यादव के संरक्षण व देखरेख में तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 बीघा ग्राम पंचायत की जमीन की चारो तरफ मेड़बंदी व बैरिकेटिंग करा कर 1000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें अमित यादव ,पुनवासी रावत सुशील कुमार ,बिनोद कुमार, सतगुर, ननकाई, धर्मावती, रामावती ,श्री कांती, केशव, आदि ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कार्य में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा। एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला प्रधान और प्रतिनिधि अतुल यादव द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को सरल ढंग से समझाया गया ,वृक्षों की देखरेख अपने पुत्रों की भाति करनी चाहिए, क्योंकि वृक्षों के ही द्वारा मानव कल्याण के लिए ,ऑक्सीजन जो हमारे मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ,तथा हानिकारक गैसों को पौधे स्वयं ग्रहण कर लेते हैं और वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में सहायता प्रदान करते हैं।

किसी कवि ने इस संबंध में बहुत कहा है कि ,वृक्ष न कबहु फलक भखै, नदी न संचय नीर, परमारथ के कारने साधु धरा शरीर, । इसलिए संसार में तीन ही ऐसे- (वृक्ष, नदी , साधु)जो निस्वार्थ सेवा करते हैं ,और उसके बदले में कुछ नहीं लेते हैं इस तरह वृक्षारोपण के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया गया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleकिसानों की मेहनत रंग लाई पशु आश्रय केंद्र का कार्य शुरू
Next articleहापा मेले में दंगल के साथ हुआ आल्हा गायन का आयोजन