महराजगंज (रायबरेली)। कस्बा स्थित राजाचन्द्र चूर्ण सिंह इण्टर कालेज में गुरूवार को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय सिंह ने पौध रोपण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने भी पौध रोपण में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 विनय कुमार सिंह ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने के लिए वृक्षों का होना आवश्यक है हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि प्रकृति का सन्तुलन बना रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 विनय कुमार सिंह के अलावां मधुरेश प्रताप सिंह, अंशुमान शुक्ल, मनोज कुमार, नेहा मिश्रा , योगेन्द्र शुक्ल सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पौधारोपण में प्रतिभाग किया।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट