रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने विभाग के अधिकारियों से विद्युत विभाग की कमी के बारे में एक जेई से पुछा। जेई द्वारा बताया गया कि जनपदवासियों द्वारा विभाग द्वारा फोन न उठाये जाने की समस्या अधिक होती है। इसके पर जिलाधिकारी द्वारा हामी भरते हुए कहा कि यह स्थिति कई जगहों व जनपदों में होती है फोन न उठाने पर विद्युत की समस्याओं का निराकरण न होने पर जनपदवासियों में आक्रोश उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने इस पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि फोन उठाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण के लिए बारे में संतुष्ट किया जाये। बरसात का मौसम है अधिशाषी अभियन्ता विद्युत की व्यवस्था को दुरूस्त रखें जहां कही भी ट्रान्सफार्मर खराब हो तो उन्हें तत्काल बदले या ठीक करें। इसके अलावा डीले तार हो तो उन्हें कसवालें पुराने व जर्जर तारों को बदलवालें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सौभाग्य योजना द्वारा कराये गये कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई मजरों मे कनेक्शन नही हुए है तो उसे तत्काल कनेक्शन कराये। उन्होंने अधिकारी से कहा कि जहां-जहां सरकारी विभाग, विद्यालयों आदि जगह से हाईटेशन लाईन गुजर रही हो तो उसके लिए शासन द्वारा भी निर्देश दिये गये है कि लाईन शिफटिंग का कार्य नियामानुसार कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाईनो के तार ढ़ीला होने पर तेज हवा के चलने पर प्रायः शार्ट शर्किट के कारण निकलने वाली चिन्गारी से अग्निकाण्ड का खतरा बना रहता है इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से विद्युत लाईन तारो की निरन्तर निगरानी रखने तथा ढ़ीले तारो को उप खण्ड अधिकारियो, अवर अभियंताओ और लाईन मैन आदि के माध्यम से तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शार्ट शर्किट के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी है कि विद्युत लाईनो के समुचित रखरखाव के प्रति सतर्क दृष्टि रखी जाये, तथा इसके लिए तैनात अधिकारियो तथा कर्मचारियो के कार्यो की निरन्तर समीक्षा की जाये। उप खण्ड अधिकारी अपने अधीनस्थो के साथ पहॅुचकर प्रभावित व्यक्ति को तत्काल राहत सहायता दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये तथा घटना से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व भी निर्धारित करते हुए सख्त कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओ को भी गम्भीरता से लें, तथा समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण करे।
इस मौके पर जनपद के समस्त एई/जेई आदि सम्बन्धित अधिकारी, सूचना विभाग के मो0 राशिद उपस्थित थे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट