रायबरेली (ऊंचाहार)। यह मामला ऊंचाहार के समुदायक स्वास्थ केन्द्र का है यहा पर सी एच सी अधीक्षक का घूस लेने का ऑडियो वायरल हुआ है । ऐसे भ्रस्ट अधिकारियों का ये आलम यह हैं की सरकारी वेतन से पेट नही भरता है तो ये लोग समुदायिक स्वास्थ केंद्र ऊंचाहार को घूंस खोरी अवैध वसूली का अड्डा बना लिया है यहाँ पर अस्पताल में सबका अपना अलग अलग रेट हैं अधीक्षक का अलग और लैब में काम करने वालो का अलग रेट है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के भ्रस्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के सपनो को यह अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। योगी का सख्त निर्देश है कि कोई सरकारी कर्मचारी घूंश लेता हुआ पकड़ा गया तो उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी लेकिन इन को किसी का भय नहीं है।
ऊंचाहार में लगभग कई वर्षों से जमे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक लंबी पहुंच के चलते हनक में रहते हैं अब तक इनकी कई शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन कार्यवाही सून्य हैं ऑडियो में अधीक्षक महोदय यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि हम अपना लेते हैं बाकी तुम समझो अब देखना यह रह गया है कि ऐसे भ्रष्ठ अधिकारियों के ऊपर प्रशासन क्या कोई कार्यवाही करता है बताया जाता है कि इनकी ऊंची पहुंच के कारण प्रशासन भी मौन हो जाती है और मामले को जान समझ कर ठंडे बस्ते में डाल देता है। अब देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण पर मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली क्या रुख अपनाते हैं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट