छात्राओं ने पौधो को रक्षा सूत्र बांध रक्षाबन्धन पर्व पर पेड़ों को बचाने एवं उनकी सुरक्षा किए जाने का संदेश दिया

47

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेथू में छात्राओं ने पौधो को रक्षा सूत्र बांध रक्षाबन्धन पर्व पर पेडो को बचाने एवं उनकी सुरक्षा किए जाने का संदेश दिया । इस दौरान विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधो की देखरेख एवं सुरक्षा करने को विद्यालय के छात्रो एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने संकल्प लिया । विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनीता देवी ने कहा की अंधाधुंध पेडो की कटाई को देखते हुए इस बार विद्यालय परिवार ने यह पर्व वृक्षों के साथ मनाने एवं देखरेख करने का संकल्प लिया है । कार्यक्रम की आयोजक विद्यालय की सहायक अध्यापिका पुष्पावती ने कहा की प्रकृति निस्वार्थ होकर हम लोगो का लालन पालन करती है किन्तु भौतिकता की दौड़ ने हमे अंधा बना दिया है, आज ग्लोबल वार्मिग के संकट से पृथ्वी गुजर रही है जिसको बचाने को यह एक छोटा सा प्रयास मात्र है । इस मौके पर अध्यापक अध्यापिका मीनाक्षी पांडे, नितिन मिश्रा, सुरेश कुमार, अभिभावक में रमेश, शंकरलाल, शिवमोहन, अशोक कुमारी,प्रभावती,रामेशवरी बेचूलाल आदि उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपुलिस द्वारा घूस लिए जाने का वीडियों हुआ वायरल, चर्चा तेज
Next articleछात्राओं ने कर्मचारियों को राखी बांध रक्षा का वचन लिया