रायबरेली (लालगंज)। कोतवाली क्षेत्र- मामला रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र का है।जहां 17 अगस्त को एक अज्ञात शव यूसुफपुर बड़ा नहर के पास मिलने से हड़कंप मच गया था शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। मामला की जानकारी सोशल मीडिया से परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई। तो यह लाश अनिल कुमार सविता निवासी पिलखा गांव के रूप में हुई पुलिस को अनिल कुमार सविता कि लाश से एक कागज का टुकड़ा मिला था। जो कि किसी को फसाने के लिए किया गया था । कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने पिलखा गांव के ही रहने वाले धून सिंह यादव राहुल व शुभम को हत्या के आरोप में पकड़ लिया आपको बता दें कि धून सिंह यादव से जिनका विवाद चल रहा था उनको हत्या में फंसाने के लिए उनके नाम का एक कागज में लिख कर मृतक अनिल कुमार की जेब में डाल दिया गया था। पुलिस हरकत में आई और पर्ची में नाम लिखे व्यक्तियों को उठा कर उनसे पूछताछ शुरू की और उन्हें निर्दोष पाया तो उन्हें छोड़ दिया गया। युवक की हत्या के आरोप मे गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट