अब क्रिकेट कोच की भूमिका में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

284

डायरेक्टर कबीर खान साल 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी और ऐसी उम्मीद है कि इसे अगस्त 2019 में रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग भी रियल लोकेशंस पर की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं के लिए अभी भी कास्टिंग की जा रही है। यह भी खबर आई है कि भारतीय टीम के कोच की भूमिका के लिए कबीर खान ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से संपर्क किया है और माना जा रहा है कि जल्द ही वह इस फिल्म से जुड़ जाएंगे। इससे पहले नवाज, कबीर खान के साथ सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी। हालांकि कबीर ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है लेकिन इस खबर से इनकार भी नहीं किया है।
बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। 1983 का प्रूडेंशल कप भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज है जब 25 जून को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था।

Previous articleअब इस टीवी शो से छोटे पर्दे पर शुरुआत करेंगी हुमा कुरैशी
Next articleजब निक-प्रियंका की डेट के बीच आ गई एक लड़की