जब इसे पीने से एक दर्जन लोग सीधे पहुँच गए अस्पताल

195
काल्पनिक तस्वीर

दूषित मट्ठा पीने से एक दर्जन से अधिक हुए बीमार

ऊँचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंवारी खाने के दौरान लगभग एक दर्जन लोग मट्ठा पीने से बीमार हो गए। सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार पहुंचाया गया डोड़वा मजरे सराय हरदू गांव में मट्ठा पीने से बीमारी की चपेट में नंदनी 5 वर्ष, अंतिमा 8 वर्ष, शिवचन्द 12 वर्ष, अजय 11 वर्ष, संजय 9 वर्ष, आशीष 4 वर्ष, माया 25 वर्ष, प्रिया 3 वर्ष, शिवानी 11 वर्ष, विटाना 45 वर्ष, बबुली 60 वर्ष, प्रीती 25 वर्ष, शशि 4 वर्ष, सुंदरा 62 वर्ष बीमार हुए हैं। आनन-फानन में जानकारी होने पर लोगों को सीएससी ऊंचाहार में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब रेल कोच पहुँच गए के. एल. शर्मा और लिया इस मामले को लेकर जायजा
Next articleबिजली विभाग की लापरवाही से चलीं गई दिहाड़ी मजदूर की जान