सलोन (रायबरेली)। कस्बे में स्थित मनकामेश्वरी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों श्रद्धालू कार्यक्रम में पहुचे और भजनों पर झूमे फूलों की होली खेली।कलाकारों ने भोले नाथ की नन्दी के साथ झांकियां निकाल कर सबका मन जीत लिया।वही दुर्गा पूजा पंडाल के समीप श्याम सुंदर साहू द्वारा दही हांडी और भंडारे का आयोजन किया गया।सलोन नगर पंचायत के पुरानी सब्जी मंडी स्थित मनकामेश्वरी मन्दिर पर प्रति वर्ष होने वाले श्री कृष्ण जन्मा अष्टमी का छठ कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ।नव युवक अम्बेदल कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गणेश जी की वन्दना से शुरू हुआ।जिसके बाद रायबरेली से आये कलाकारों ने शानदार झांकी व मां की शान में भजन गाया। भगवान कृष्ण की मनोहर झांकी ने लोगो का मन मोहा।वही दुर्गा पूजा पंडाल के समीप दही हांडी का कार्यक्रम भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ।लगभग बीस फिट ऊंची बंधी दही हांडी को अतागंज उसरी के युवाओं ने फोड़कर पांच हजार एक सौ की इनामी राशि पर कब्जा किया।इस मौके पर चन्द्र शेखर रस्तोगी,फूलचंद गुप्ता, कृष्णा अग्रहरि,मनीष मोदनवाल,सर्वेश मौर्य,सन्दीप गुप्ता,अतुल अग्रहरि,जय प्रकाश,दिनेश साहू,राकेश शर्मा अमर गुप्ता,अभिषेक मुरारी साहू,विपिन कौशल आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट